गाज़ियाबाद, अप्रैल 23 -- गाजियाबाद। कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की मैढ़ क्षत्रिय एडवोकेट एसोसिएशन ने कड़े शब्दों में निंदा की है। इसको लेकर बार सभागार में एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता भगवत प्रसाद चंद्रस ने की और संचालन सचिव सेवाराम वर्मा ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए सेवा राम वर्मा ने कहा कि पर्यटकों को निशाना बनाकर आतंकियों ने कायराना हरकत की है। संगठन इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता है। इस दौरान हमले में मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में निपेंद्र कुमार वर्मा, राकेश वर्मा, नितिन वर्मा, संजय वर्मा, संजीव सहदेव आदि वकील मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...