नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की छठी फिल्म थामा को फैंस का मिलाजुला रिएक्शन मिला है। कुछ लोगों को फिल्म पसंद आ रही है तो कुछ लोग फिल्म की आलोचना भी कर रहे हैं। अब थामा डायरेक्टर ने फिल्म के फ्यूचर को लेकर भी बात की। उन्होंने इस इस दौरान इस बारे में भी बात कि क्या होगा अगर शाहरुख खान इस हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बने तो। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान अगर होंगे तो वो इस यूनिवर्स के आयरन मैन होंगे। अगर हॉरर यूनिवर्स में होंगे शाहरुख खान स्क्रीन से खास बातचीत में थामा के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने कहा, अगर शाहरुख खान इस यूनिवर्स का पार्ट होते, तो बहुत कुछ किया जा सकता है। पक्का उनकी एक अलग से फिल्म होगी, लेकिन कैसी फिल्म, वो क्या होंगे? उनसे पूछा गया कि क्या शाहरुख खान अलटिमेट विलेन यानी की यूनिवर्स के थानोस (मार्वल यून...