अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- मारपीट के थाने से बिजौली अस्पताल जा रहे थे ग्रामीणों , दो लोग गंभीर घायल n पालीमुकीमपुर के गांव मऊपुर भाऊपुर में मंगलवार रात हुआ था झगड़ा n पुलिस ने दोनों शवों का कराया पोस्टमार्टम, घायलों को किया अस्पताल में भर्ती पालीमुकीमपुर, नहल। थाना पाली मुकीमपुर के गांव मऊपुर भाऊपुर में गत मंगलवार की रात को दो पक्षों में हुए झगड़े के बाद घायल थाने से अपना उपचार कराने के लिए बिजौली सीएचसी जा रहे थे। जैसे ही माई साबरी मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि तभी सामने से आती कार ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग गंभीर घायल हो गये। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है। घायलों का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है, जहां पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। थाना पाली...