नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- पंजाब कांग्रेस में भूचाल ला देने वाले 500 करोड़ रुपये में सीएम पद खरीदने के विवादास्पद बयान के बाद पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ नवजोत कौर सिद्धू पर पार्टी से निष्कासन की तलवार लटक गई है। हाईकमान ने सख्त तेवर अपनाते हुए उन्हें नोटिस जारी कर निलंबित कर दिया है और उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ डैमेज कंट्रोल के लिए खुद सिद्धू दिल्ली दौरे पर हैं और 19 दिसंबर को प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि सिद्धू ने कांग्रेस हाईकमान से संपर्क किया और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात का समय मांगा था। बता दें कि सिद्धू बुधवार को भी दिल्ली पहुंचे थे, लेकिन संसद के शीतकालीन सत्र के कारण हाईकमान नेताओं से मुलाकात नहीं हो पाई थी। खबर है कि वे अपनी पत्नी के बयानो...