मुजफ्फरपुर, मई 4 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। मैठी टोल प्लाजा से पूरब स्थित हनुमान कट से व्यावसायिक और गैर व्यावसायिक बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक के लिए एसडीओ पूर्वी ने डीएम से निर्देश मांगा है। ग्रामीणों की शिकायत पर यह निर्देश मांगा गया है। एसडीओ ने कहा है कि भारी वाहनों के परिचालन से लोगों की नींद खराब हो रही है, धूल उड़ रही है और लोगों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो रहा है। उल्लेखनीय है कि एक शिकायत पर एसडीओ पूर्वी ने ही हनुमान कट पर लगे बैरियर को हटाने का आदेश दिया था। एसडीओ पूर्वी ने डीएम को भेजे पत्र में कहा है कि मुजफ्फरपुर-दरभंगा रोड पर अवस्थित मैठी टोल प्लाजा से पूरब हनुमान कट है, जिससे लगी एक ग्रामीण सड़क है। टोल की राशि बचाने के लिए व्यावसायिक वाहन, पिकअप व भारी वाहनों का आवागमन इस रास्ते से किया जाता है। ग्रामीणों ने इस आवाग...