आगरा, अक्टूबर 10 -- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन पर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यहां निर्माण स्थल पर कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को मानसिक स्वास्थ्य की महत्वता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉक्टर्स ने मानसिक रूप से कैसे सशक्त रहना है? इसके बारे में विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही विभिन्न चिकित्सा इकाइयों में उपलब्ध मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे बताया। टोल फ्री मानसिक स्वास्थ्य हेल्प लाइन सेवा टेली मानस के फायदे गिनाए। शिविर में 60 दिनों तक चलने वाले तंबाकू मुक्त युवा अभियान से अवगत कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...