लखनऊ, नवम्बर 16 -- मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर दोस्ती के बाद दिल्ली के एक युवक ने महिला कर्मी की अश्लील फोटो हासिल कर उसे ब्लैकमेल किया और दिल्ली बुलाकर जबरन शादी कर ली। ब्लैकमेलिंग के जरिए आरोपी ने महिला से एक लाख रुपये भी वसूल लिए। विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकियां दी। पीड़िता ने आरोपी युवक व उसके परिजनों के खिलाफ महिला थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महानगर निवासी एक कंपनी की महिला कर्मचारी के मुताबिक 6 नवंबर 2024 को मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर उनकी मुलाकात दिल्ली के पीतमपुरा निवासी रोहित सागर से हुई थी। उसके बाद दोनों में फोन पर बात होने लगी। आरोप है कि इस बीच रोहित ने उनकी आपत्तिजनक फोटो हासिल कर ली और ब्लैकमेल कर शादी का दबाव बनाने लगा। खौफ के चलते उन्होंने बात मान ली और 23 जुलाई को वह आ...