गुड़गांव, दिसम्बर 25 -- गुरुग्राम। मैट्रिमोनियल साइट पर दुल्हन की तलाश करना वायु सेना से सेवानिवृत ग्रुप कैप्टन को मंहगा पड़ गया। जालसाजों ने शादी की बातचीत करने के बहाने 85 हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने बुधवार को साइबर थाना पूर्व में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में सेक्टर-56 स्थित जलवायु टावर निवासी ने बताया कि उन्होंने मैट्रिमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल बनाया था। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उनसे संपर्क में आया। आरोपी ने खुद को भरोसेमंद बताकर और शादी के सिलसिले में बातों में उलझाकर ग्रुप कैप्टन का विश्वास जीता। पीड़ित के अनुसार दो दिसंबर को आरोपी ने अलग-अलग बहानों और झांसों में लेकर उनसे कुल 85 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। जब पैसे देने के बाद आरोपी ने संपर्क काट दिया और अपना प्रोफाइल...