नई दिल्ली। हेमंत कुमार पांडेय, फरवरी 23 -- दिल्ली के प्रीत विहार थाना इलाके में 10 युवतियों से सामूहिक दुष्कर्म और पिटाई करते हुए हुए वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने बीते दिसंबर में केस दर्ज किया था, लेकिन अभी तक कोई पीड़िता नहीं मिल पाई है। प्रीत विहार पुलिस इस मामले में आरोपपत्र दाखिल करने की तैयारी कर रही है। फैशन डिजाइर के साथ हुई वारदात की जांच में खुलासा हुआ पेशे से फैशन डिजाइनर 35 वर्षीय कल्पना (काल्पनिक नाम) का वर्ष 2017 में तलाक हो गया था। उसने दोबारा विवाह के लिए मैट्रिमोनियल साइट पर पंजीकरण कराया, जहां उसका संपर्क दीपक से हुआ। दीपक अक्सर उसे फोन कर मिलने के लिए बुलाता था, लेकिन वह मना कर देती थी। 13 दिसंबर 2022 को जिद करने पर वह दीपक के साथ कार में बैठ गई। पीड़िता ने बताया कि कुछ दूर जाने पर दीपक का एक दोस...