पटना, नवम्बर 20 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने वाले छात्रों और छात्राओं का डमी एडमिट प्रवेश जारी कर दिया है। बोर्ड ने सभी संबंधित विद्यालयों और विद्यार्थियों को निर्देश दिया है कि वे 21 से 27 नवंबर तक अपने डमी प्रवेश पत्र में अंकित सभी विवरण की जांच कर लें। यदि कोई त्रुटि हो तो इसमें सुधार के लिए अपने विद्यालय के प्रधान के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कराएं। प्रवेश पत्र https://exam.biharboardonline.org पर उपलब्ध है। बोर्ड ने कहा है कि संबंधित प्लस टू विद्यालय के प्रधान इसे वेबसाइट से डाउनलोड कर विद्यार्थियों को अविलंब हस्तगत करें। बोर्ड ने विद्यार्थियों को भी सुविधा दी है कि वे बीएसइबी इन्फॉर्मेशन एप के माध्यम से भी अपना डमी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर मिलान करेंगे। बोर्ड ने कहा है कि प्...