गोपालगंज, फरवरी 13 -- -15 फरवरी तक सत्यापन के लिए जारी किया गया निर्देश सत्यापन लंबित रखने वाले शैक्षणिक संस्थानों पर होगी कार्रवाई पंचदेवरी, एक संवाददाता । पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप वर्ष 2022-23 और 2023-24 की संस्थान स्तर पर लंबित आवेदनों को 15 फरवरी तक सत्यापित करने का निर्देश मिला है। पूर्व में उक्त शैक्षणिक सत्र में लंबित आवेदनों के सत्यापन प्रक्रिया को विभाग ने बंद कर दी थी। एक बार फिर मौका मिलने पर वंचित छात्रों में छात्रवृति मिलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। लंबित आवेदनों के सत्यापन को लेकर माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को लंबित आवेदनों के सत्यापन कराने का निर्देश दिया है। निदेशक द्वारा कहा गया है कि अनुसूचित जाति प्रवेशिकोतर छात्रवृत्ति योजना व अनुसूचित जनजाति प्रवेशिकोतर छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति...