बक्सर, नवम्बर 19 -- दो पालियों में आयोजित हुई परीक्षा बक्सर, हमारे संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर बुधवार से मैट्रिक व इंटर सेंटअप की परीक्षा शुरू हो गई। इसका सेंटर जिले के सभी प्लस टू और हाई स्कूलों में है। इस परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं को अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला। परीक्षा को लेकर प्रशासन ने पूर्व में तैयारी कर रखी थी। सभी सेंटरों पर प्रश्न पत्र चला गया था। बता दें कि मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 19 से 22 नवंबर तक चलेगी। जबकि इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा 19 से 26 नवंबर तक होगी। इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा 27 से 29 नवंबर तक आयोजित की जायेगी। परीक्षा समिति के निर्देशानुसार सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण हुए बिना छात्रों को मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर नहीं मिलेगा। इस संबंध में डीईओ संदीप रंजन ने बताया कि ...