बक्सर, नवम्बर 19 -- युवा के लिए ----- शांतिपूर्ण बिहार विद्यालय समिति के निर्देशानुसार सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण हुए बिना छात्रों को मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर नहीं मिलेगा छात्र-छात्राओं के लिए 75 फीसदी उपस्थिति को अनिवार्य किया गया परीक्षा समिति ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में उत्तीर्ण होना भी अनिवार्य 15 मिनट का समय छात्रों को प्रारंभ में प्रश्नपत्र पढ़ने और समझने के लिए दिया गया था 02 पालियों में पूरे जिले के केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा का आयोजन किया गया फोटो संख्या- 15, कैप्सन- बुधवार को डुमरांव के राज हाईस्कूल में मैट्रिक का सेंटअप परीक्षा देते परीक्षार्थी। फोटो संख्या- 17, कैप्सन- बुधवार से शुरू इंटर की सेंटअप परीक्षा में चौसा के विक्रमादित्य गीता मिश्र इंटर कॉलेज में परीक्षा देते छात्र-छात्राएं। बक्सर, हमारे सं...