मोतिहारी, मई 6 -- डुमरियाघाट। निज संवाददाता थाना क्षेत्र के विभन्नि वद्यिालयों में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मैट्रिक व इंटर में वद्यिालय के टॉपर छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप के केसरिया विधायक शालनी मश्रिा मौजूद थी। उन्होंने छात्रों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भवष्यि हैं। इस दौरान उच्च माध्यमिक वद्यिालय रामपुर खजुरिया में छात्रों को सम्मानित किया गया। जिसमें इंटर साइंस में सुहानी कुमारी (377अंक) , आर्ट्स में इशिका कुमारी (394अंक) अंक, मैट्रिक में उत्कर्ष कुमार (451अंक) शामिल है। वहीं उच्च माध्यमिक वद्यिालय सेमुआपुर में भी नौ छात्रों को सम्मानित किया गया। जिसमें इंटर में किरण कुमारी, शल्पिी कुमारी, भूषण कुमार, रिशु कुमार पटेल, पंकज कुमार तथा मैट्रिक...