साहिबगंज, नवम्बर 19 -- साहिबगंज। मैट्रिक व इंटर परीक्षा-2026 के परीक्षार्थियों के अभिभावकों को झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने तगड़ा झटका दिया है। जैक ने मैट्रिक और इंटर 2026 के परीक्षा शुल्क में भारी बढ़ोत्तरी कर दी है। जैक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा शुल्क में अधिकतम 340 रुपये और इंटर परीक्षा शुल्क में 290 रुपये तक की वृद्धि की गई है। ज्ञात हो की बीते कई सालों से परीक्षा शुल्क में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ था। लेकिन इस साल बजट बढ़ने के कारण फीस में भी बढ़ोत्तरी की गई है। जैक के अनुसार, परीक्षा शुल्क में लगभग 25 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। फीस बढ़ोत्तरी के कारण जिला के मैट्रिक व इंटर परीक्षा के परीक्षार्थियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। ज्ञात हो कि वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 में साहिबगंज जिले से मैट्रिक में 20056 परी...