कटिहार, जनवरी 24 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मैट्रिक और इंटर परीक्षा को पारदर्शी, त्रुटिरहित और पूरी तरह नियंत्रित बनाने के लिए इस बार कई अहम बदलाव किए गए हैं। अब परीक्षा केंद्रों पर न सिर्फ ऑनलाइन निगरानी होगी, बल्कि परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में हुई गड़बड़ियों का समाधान भी केंद्र पर ही किया जाएगा। इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से विशेष परीक्षा मोबाइल एप विकसित किया गया है, जिससे परीक्षा की हर गतिविधि पर सीधी नजर रखी जाएगी। इंटरमीडिएट की परीक्षा 2 फरवरी से और मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होनी है। इस बार सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा शुरू होने और समाप्त होने की खैरियत रिपोर्ट परीक्षा एप के माध्यम से ही अपलोड की जाए। इससे जिला से लेकर राज्य स्तर तक परीक्षा की रियल टाइम निगरानी संभव हो सके...