भभुआ, नवम्बर 28 -- शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों संग की जाएगी बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी किए दिशा-निर्देश, कमजोर छात्रों पर विशेष फोकस (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट 2026 परीक्षा की तैयारी को सुदृढ़ बनाने एवं बेहतर परिणाम के लिए शिक्षा विभाग ने 40 दिवसीय क्रैश कोर्स संचालित करने का निर्णय लिया है। जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में यह कार्यक्रम संचालित होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रधानाध्यापक विद्यालय स्तर पर नोडल पदाधिकारी होंगे। वह कक्षा संचालन की जिम्मेदारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित कर बच्चों को प्रतिदिन विद्या...