जमशेदपुर, फरवरी 24 -- पूर्वी सिंहभूम जिले में झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सभी केन्द्रों पर पहले से सीसीटीवी और वीडियोग्राफी में परीक्षा ली जा रही है। परंतु सभी फ्लाइंग स्क्वार्ड और स्टैटिक मजिस्ट्रेट को अतिरिक्त एहतियात बरतने का आदेश दिया गया है। यही नहीं, सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। इसके कारण सभी प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा केन्द्रों पर घूम रहे और केन्द्र अधीक्षकों को सतर्क रहने की हिदायत दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सभी परीक्षा केन्द्रों के आसपास पहले से निषेधाज्ञा लागू है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...