समस्तीपुर, दिसम्बर 9 -- समस्तीपुर। प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली और संगठित पेपर लीक रैकेट को लेकर देशभर में चर्चा का बाजार गर्म है। उड़ीसा एसएससी पेपर लीक प्रकरण में समस्तीपुर जिले का कनेक्शन सामने आने के बाद अब जिले में पूर्व में हुई पेपर लीक मामले से जुड़ी घटनायें एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। समस्तीपुर जिला पूर्व में भी मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक और इंटर टॉपर घोटाले जैसे बड़े विवादों में शामिल रहा है, जिसने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए थे। वर्ष 2017 में मैट्रिक पेपर लीक मामला उन घटनाओं में शामिल रहा है, जिसने बिहार बोर्ड की परीक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता को गहरी चोट पहुंचाई थी। समस्तीपुर जिले से प्रश्न पत्र के वायरल होने की घटना ने शासन से लेकर परीक्षार्थियों तक को हिलाकर रख दिया था। इसमें स्थानीय स्तर ...