गोड्डा, जून 20 -- पोड़ैयाहाट। पोड़ैयाहाट सूरज मंडल इंटर महाविद्यालय में गोड्डा व पोड़ैयाहाट प्रखंड के मेट्रिक व इंटर के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्रा को सम्मान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यकर्म का विधिवत उद्घाटन विधायक प्रदीप यादव,सिविल एसडीओ बैद्यनाथ उरांव,डीईओ दीपक कुमार,बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान विधायक ने आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा की असफलता से कभी घबराने की जरूरत नहीं हैं।छात्रों को एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी से सीख लेने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कलाम साहब एक प्रेरणादायक व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने जीवन में कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण से सफलता हासिल की। उन्होंने शिक्षा,विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। व...