सीवान, मई 22 -- सीवान, हिंदुस्तान संवाददाता। शहर के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया। इस मौके पर सीबीएसई 10 वी और 12 वी की वार्षिक परीक्षा में 90 प्रतिशत या उससे अधिक प्राप्तांक वाले 30 भैया-बहनों को विद्यालय प्रबंधन ने अंगवस्त्र व श्रीफल समेत अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। सीवान विभाग के निरीक्षक राजेश कुमार रंजन, विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के संरक्षक नन्दलाल खदरिया,अध्यक्ष डॉ. रीता कुमारी, उपाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार, विद्यालय के सचिव ओमप्रकाश दुबे व विद्यालय के प्राचार्य शंभुशरण तिवारी आदि ने 12 वी की अविका गुप्ता,मानताशा फरहिन,संजना कुमारी और 10 वी की श्रुति, मोलिका, जाह्नवी, राधा कश्यप, शांभवी, आर्यन व विश्वजीत कुमार यादव को सम्मानित किया। मौके पर विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सचिव...