पाकुड़, जुलाई 11 -- महेशपुर, एक संवाददाता। प्लस टू हाई स्कूल महेशपुर में गुरुवार को विद्यालय के तरफ से मैट्रिक एवं इंटर के सफल छात्रों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मैट्रिक, इंटर एवं कला के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधान शिक्षक जयनाल आबेदिन ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित करना तथा अन्य छात्रों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करना है। ताकि वह लोग आगे चलकर अच्छा से पढ़ाई कर जिला, प्रखंड एवं विद्यालय का नाम रोशन करें। प्रधान शिक्षक ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम से न सिर्फ छात्रों को सम्मानित किया जाता है। बल्कि विद्यालय के अन्य छात्रों को भी उत्साहित किया जाता है कि वह लोग भी इसी तरह मन लगाकर पढ़ाई करें। वही मैट्रिक म...