धनबाद, अक्टूबर 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। मैट्रिक व इंटर परीक्षा-2026 की तैयारी जैक ने शुरू कर दी है। जैक के निर्देशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने भी प्रस्तावित परीक्षा को लेकर काम शुरू कर दिया है। मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2026 फरवरी के पहले सप्ताह में संभावित है। जैक ने सभी जिलों को पत्र भेजकर 14 नवंबर तक परीक्षा केंद्र व मूल्यांकन केंद्रों का चयन कर नाम भेजने को कहा है। बताते चलें कि वर्ष-2025 में मैट्रिक की परीक्षा 104 केंद्रों और इंटर की परीक्षा 89 केंद्रों में हुई थी। दोनों मिलाकर 56 हजार से अधिक परीक्षार्थी थे। वर्ष-2026 में भी 55 हजार से अधिक परीक्षार्थी संभावित हैं। जिलों को कहा गया है कि परीक्षा केंद्र सही स्थान पर बनाएं। परीक्षा केंद्र के चयन के लिए प्रत्येक जिले के लिए एक परीक्षा केंद्र चयन समिति होगी। कदाचारमुक्त पर...