धनबाद, नवम्बर 25 -- धनबाद। मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2026 की तैयारी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने तेज कर दी है। सोमवार को जिला परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रस्ताव रखा गया है। जानकारों का कहना है कि वर्ष 2026 में मैट्रिक व इंटर परीक्षा केंद्रों की संख्या में कमी आई है। 2025 में मैट्रिक में 104 व इंटर में 89 सेंटर बनाया गया था। 2026 में मैट्रिक में 96 व इंटर में 81 सेंटर बनाने का प्रस्ताव है। मैट्रिक में लगभग 30 हजार व इंटर में लगभग 26 हजार परीक्षार्थी हैं। वहीं पांच मूल्यांकन केंद्र भी बनाया जाएगा। इनमें इंटर के लिए तीन व मैट्रिक के लिए दो मूल्यांकन केंद्र शामिल हैं। जल्द ही जिला स्तरीय परीक्षा चयन समिति जैक को प्रस्ताव की अनुशंसा करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...