जमशेदपुर, अगस्त 21 -- राज्य में मैट्रिक व इंटर की संपूरक व इंप्रूवमेंट परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। राज्य भर में कुल 92 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा में कुल 34202 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मैट्रिक के 15293 परीक्षार्थियों के लिए 44 व इंटर के 18909 परीक्षार्थियों के लिए 48 केंद्र बनाये गये हैं। मैट्रिक की परीक्षा 23 अगस्त से 29 अगस्त तक होगी। जबकि इंटर की परीक्षा एक सितंबर तक होगी। इंटर में विज्ञान संकाय में सबसे अधिक 14759, कला में 3252 व वाणिज्य संकाय में 898 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...