पलामू, अगस्त 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में 23 अगस्त से शुरू होने वाली माध्यमिक और इंटरमीडिएट के संपूरक परीक्षा-2025 के सफल संचालन को लेकर केंद्राधीक्षकों के संग बैठक की। डीइओ ने सभी केंद्राधीक्षक को परीक्षा से पूर्व सारी तैयारियां कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को सुविधा के लिए केंद्रों पर पानी, बिजली, शौचालयों की सफाई सुव्यवस्थित करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों को कदाचारमुक्त परीक्षा कराने का निर्देश दिया। डीइओ ने कहा कि माध्यमिक की संपूरक परीक्षा में 507 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इसके लिए बीसीसी मिशन गर्ल्स हाई स्कूल में परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। वहीं इंटरमीडिएट के संपूरक परीक्षा चार केंद्र गणेश लाल अग्रवाल हाई स्कूल...