पाकुड़, नवम्बर 25 -- पाकुड़िया। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा सहित छात्रों की कुशलता को अधिक प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से प्रखंड में परख जांच के तहत प्री बोर्ड परीक्षा चल रही है। इसके तहत प्रखंड में कुल चार परीक्षा केंद्र कन्या उच्च विद्यालय, चौकीसाल उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय गणपुरा एवं प्लस टू विद्यालय पाकुड़िया में परीक्षा आयोजित की जा रही है। मंगलवार को बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने कन्या उच्च विद्यालय सहित अन्य केंद्रों में घूमकर परीक्षा का जायजा लिया। मंगलवार को 12वीं की परीक्षा में प्रथम पाली में भूगोल एवं रसायन शास्त्र एवं द्वितीय पाली में हिंदी विषय की परीक्षा संपन्न हुई। वहीं 10वीं में मंगलवार को प्रथम पाली में गणित एवं दूसरी पाली में हिंदी विषय की परीक्षा हुई। वहीं बुधवार को 10वीं हेतु प्रथम प...