लातेहार, फरवरी 15 -- बारियातू प्रतिनिधि। मैट्रिक व इंटर की परीक्षा दोनों केंद्रों में शांतिपूर्ण शनिवार को संपन्न हुई। परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक अनिल कुमार कुजूर ने बताया कि प्रथम पाली में मैट्रिक की उरांव बिषय की परीक्षा में फुलसू के 38 व टोंटी के 12 कूल 50 में 50 एवं द्वितीय पाली में इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 495 में 493 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमे हिंदी इलेक्टिव के 389 में 387 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 2 अनुपस्थित रहे। इसी तरह अंग्रेजी के 52 में 52,उर्दू के 37 में37,संस्कृत के 04 में 04,कुडुख के 12 में 12 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। रामवी के केन्द्राधिक्षिका अनिता देवी ने बताई की मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली में उरांव विषय के 35 में 33 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए 2 अनुपस्थित रह...