बांका, जनवरी 20 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले में दो फरवरी से इंटर एवं 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा आयोजित होनी है। इसके लिए यहां इंटर के लिए 33 एवं मैट्रिक के लिए 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां 33 हजार 838 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होंगे। जिसमें 16 हजार 526 छात्र एवं 17 हजार 312 छात्राएं हैं। जबकि 25 हजार 341 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा देंगे। इसमें 12 हजार 512 छात्र एवं 12 हजार 829 छात्राएं शामिल हैं। यहां कदाचार मुक्त एवं शांति व्यवस्था के बीच परीक्षा का संचालन करने के लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी को फाइनल टच दिया जा रहा है। मैट्रिक व इंटर परीक्षा में चार परीक्षा केंद्र पर एक उडन दस्ता तैनात किया गया है। वहीं, मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए वीक्षकों की पहली सूची जारी कर दी गई है। जिसके तहत य...