बांका, जनवरी 11 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले में दो फरवरी से इंटर एवं 17 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक की परीक्षा को कदाचारमुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए जिले में इंटर परीक्षा के लिए 33 एवं मैट्रिक परीक्षा के लिए 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड ने डीएम को प्रत्येक चार परीक्षा केंद्रों पर एक गश्ती दल की तैनात करने का निर्देश जारी किया है। परीक्षा समिति ने स्पष्ट किया है कि प्रश्नपत्रों का वितरण गश्ती दंडाधिकारी की उपस्थिति में ही किया जाएगा। जिले में दोनो परीक्षाओं को लेकर सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। बोर्ड के निर्देश पर गश्ती दल के दंडाधिकारी के साथ केंद्र पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पह...