बोकारो, फरवरी 24 -- बोकारो, प्रतिनिधि। झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक व इंटर परीक्षा को लेकर विभिन्न सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र लिक होने से संबंधित अफवाह फैलाने को लेकर उपायुक्त विजया जाधव ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संबंधितों पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया है। उपायुक्त ने कहा कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षा का संचालन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बोकारो जिला में पूरी सतर्कता के साथ संचालित हो रही है। जिले के 63 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक व 44 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा हो रही है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले में कुल 107 दंडाधिकारी, 18 गश्ती दंडाधिकारी व पुलिस जवान को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया में कुछ अफवाह फैलाने का मामला जिला प्रशासन के...