नवादा, फरवरी 15 -- नवादा, निज प्रतिनिधि जिले में इंटर व मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की जांच के लिए तीन-तीन केन्द्र बनाए गए हैं। जानकारी के अनुसार इंटर की कॉपियों की जांच के लिए शहर के श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज, केएलएस कॉलेज तथा सीताराम साहू कॉलेज को मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है, वहीं मैट्रिक की कॉपियों की जांच शहर के गांधी इंटर स्कूल,कन्या इंटर स्कूल और कन्हाई इंटर स्कूल परीक्षा केन्द्र पर होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर व मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन की तिथि जारी कर दी है। होली की छुट्टी से पहले इंटर व मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य समाप्त कर लिया जायेगा। इंटर परीक्षा 15 फरवरी को समाप्त हो जायेगी। इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन 27 फरवरी से आठ मार्च तक किया जायेगा। वहीं, मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोज...