बिहारशरीफ, सितम्बर 29 -- सादिकपुर हाईस्कूल : मैट्रिक व इंटर का फार्म भरने में अधिक राशि लेने पर हंगामा छात्रों व अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर लगाया अधिक राशि लेने का आरोप लोगों ने डीईओ को आवेदन देकर मामलें की जांच कराने का किया अनुरोध प्राचार्य ने कहा-आरोप बेबुनियाद अधिक राशि लिए जाने की कराएंगे जांच फोटो : सादिकपुर स्कूल : हरनौत प्रखंड के सादिकपुर-मोबारकपुर उत्क्रमित हाईस्कूल के फार्म भरने में अधिक राशि लेने पर विरोध जताते अभिभावक व परिजन। हरनौत, हिंदुस्तान संवाददाता प्रखंड के सादिकपुर-मोबारकपुर उत्क्रमित हाईस्कूल प्रशासन पर मैट्रिक और इंटर के फॉर्म भरने में विद्यार्थियों से अधिक राशि लेने का मामला सामने आया है। दर्जनों अभिभावक और ग्रामीणों अधिक राशि लेने का विरोध किया है। स्कूल के बाहर दर्जनों छात्रों व अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। दसवी...