जामताड़ा, जून 23 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। प्रजापति समाज, जामताड़ा के सौजन्य से रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समाज के उन छात्र-छात्राओं के सम्मान हेतु आयोजित किया गया, जिन्होंने वर्ष 2025 की मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। साथ ही साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर समाज का नाम रोशन किया है। इस दौरान मैट्रिक के 50 और इंटरमीडिएट के 35 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक नवहरि पंडित ने की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रजापति (कुम्हार) समाज में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देना एवं समाज के युवाओं को प्रेरित करना था। ताकि वे भी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा के बल पर उच्च शिखर तक पहुंच सकें। इस दौरान पर मैट्रिक परीक्षा 2...