कोडरमा, मई 14 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में सीबीएससी 10वीं बोर्ड की परीक्षा में डीएवी स्कूल के आर्यन राज ने 98.40 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। स्कूल के हीं अनुराग कुमार 98 प्रतिशत अंक लाकर जिला का दूसरा टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। जबकि मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रखर सिंह ने 97.6 प्रतिशत अंक लाकर जिला के तीसरा टॉपर बने है। 12वीं विज्ञान में डीएवी के आयुष राज जिला टॉपर 97.2 अंक लेकर जिला टॉपर बने सीबीएसई 12वीं विज्ञान की परीक्षा में डीएवी स्कूल के आयुष राज 97.2 अंक के साथ जिला टॉपर बने हैं। जबकि ग्रिजली स्कूल के सृष्टि बर्णवाल ने 96.4 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा टॉपर बनी है। जबकि मॉडर्न स्कूल का मान्यता राज 95.4 प्रतिशत अंक लाकर जिला का तीसरा टॉपर, जबकि संस्कार जैन 94.8 प्रतिशत अंक लाकर जिला का चौथा टॉपर ...