साहिबगंज, फरवरी 13 -- साहिबगंज। जैक बोर्ड से संचालित मैट्रिक इंटर की परीक्षा में दूसरे दिन गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। पहली पाली में मैट्रिक के लिए कॉमर्स व होम साइंस एवं दूसरी पाली में इंटर कला संकाय के लिए हिन्दी ए और अंग्रेजी एक की परीक्षा शांतिपूर्ण रही। मैट्रिक परीक्षा 36 में से 12 केन्द्र पर हुई। इसमें कुल 847 परीक्षार्थी में 13 अनुपस्थित और 834 उपस्थित रहे। इंटर में 6170 में से 70 अनुपस्थित और 6100 उपस्थित रहे। दोनों परीक्षा से किसी के निष्कासन की खबर नहीं है। फोटो 104 , तालझारी केंद्र पर मैट्रिक परीक्षा देते परीक्षार्थी। 14 फरवरी की परीक्षा स्थगित साहिबगंज। जैक बोर्ड ने मुस्लिम समुदाय के त्योहार शबे बरात को लेकर 14 फरवरी की परीक्षा स्थगित कर दी है। डीईओ डॉ. दुर्गानंद झा ने बताया की अब इस दिन की परीक्षा 04 मार्च को...