चक्रधरपुर, फरवरी 16 -- चक्रधरपुर।पोड़ाहाट अनुमंडल में शनिवार को मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई। जहां मैट्रिक में कुल 2200 विद्यार्थियों में 2181 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 19 अनुपस्थित रहे। मैट्रिक में आरबी, फारसी, हो, मुंडारी, संथाली तथा उरांव विषय की परीक्षा हुई। जबकि इंटरमीडिएट में 3576 विद्यार्थियों में से 3553 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया। जबकि 23 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट में आईएससी और आईकॉम के विद्यार्थियों ने एडीशनल लैंग्वेज तथा आईए के विद्यार्थियों ने इलेक्टिव लैंग्वेज की परीक्षा दी। पोड़ाहाट अनुमंडल में बनाए गए इंटरमीडिएट की परीक्षा केंद्रों में संत सेरेसा बालिका उच्च विद्यालय बंदगांव में 207, जवाहरलाल नेहरू कॉलेज चक्रधरपुर में 566, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय चक्रधरपुर में 361, कारमेल उच्च विद्यालय चक्रधर...