जमशेदपुर, फरवरी 14 -- झारखंड अधिविध परिषद की ओर से आयोजित की जा रही मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के तहत 13 फरवरी गुरुवार को दूसरी परीक्षा हुई। मैट्रिक में वाणिज्य और गृह विज्ञान की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9.45 बजे शुरू हुई। वहीं, इंटर में कंपलसरी कोर लैंग्वेज हिंदी ए एवं इंग्लिश ए समेत म्यूजिक की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक चली। मैट्रिक की परीक्षा में कॉमर्स और होम साइंस के काफी कम विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। धालभूम अनुमंडल में मैट्रिक परीक्षा में 1007 विद्यार्थियों को भाग लेना था, जिसमें 995 विद्यार्थी उपस्थित रहे। 12 विद्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। घाटशिला अनुमंडल में 272 विद्यार्थियों में 269 परीक्षा देने पहुंचे और तीन अनुपस्थित रहे। पूरे जिले में 1279 विद्यार्थियों में 1264 विद्यार्थी उपस्थित रहे और 15 अ...