गिरडीह, जून 7 -- बगोदर प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के औंरा स्थित प्लस टू विनोद उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। इससे विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। विद्यालय परिवार ने सफलता का परचम लहराने वाले छात्र - छात्राओं के साथ अपनी खुशियों को साझा किया है। एक समारोह आयोजित कर सफलता का परचम लहराने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि महेश मिश्रा उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में वैसे छात्र - छात्राओं की प्रशंसा की जिन्होंने मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने वैसे छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की भी कामना की है। मौके पर विद्यालय के सचिव कमल नारायण महतो ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में कुल दो सौ छात्र - छात्राएं शाम...