जमशेदपुर, जून 1 -- झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले पूर्वी सिंहभूम के 35 स्कूलों के प्राचार्यों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। रिजल्ट में पूरे राज्य में पूर्वी सिंहभूम जिला पहले स्थान से खिसककर सीधे 16वें स्थान पर पहुंच गया। इस कारण बच्चों के फेल होने के कारणों की विभागीय समीक्षा की गई। इसमें पता चला कि 35 स्कूलों का प्रदर्शन पिछले वर्ष के मुकाबले खराब रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम की ओर से दो अलग-अलग श्रेणियों में पिछले वर्ष से खराब प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों की सूची जारी की गई है। इसमें तीन विद्यालय ऐसे हैं, जिसका परिणाम 60 से 69 फीसदी के बीच रहा है। वहीं, 32 विद्यालय ऐसे हैं, जिनका परिणाम 70 से 89 फीसदी के बीच रहा है। पिछले वर्ष इन दोनों श्रेणियों में शामिल...