भभुआ, फरवरी 16 -- कोई किराए का मकान तो कोई अपने रिश्तेदार के यहां रह कर देगा परीक्षा बोले छात्र अपने हाथ से भोजन पका कर नियमित रूप से परीक्षा में होंगे शामिल भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए जिले में 28 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें भभुआ अनुमंडल में 17 केंद्र बने हैं। भभुआ अनुमंडल में कुल 18084 परीक्षार्थियों को शामिल होना है, जिसमें 10088 पुरुष परीक्षार्थी एवं 7196 महिला परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगी । परीक्षा से एक दिन पूर्व ग्रामीण इलाकों के विद्यालय में पढ़ने वाले परीक्षार्थी अब शहर में पहुंच गए हैं। शहर के छावनी मोहल्ले में दो इ र्िरक्शा पर सवार होकर लगभग एक दर्जन परीक्षार्थी पहुंचे थे। परीक्षार्थी परवेज अंसारी ,जमा अंसारी, आदि ने बताया ...