गिरडीह, मार्च 6 -- गिरिडीह। जैक द्वारा ली जा रही मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में कोडरमा पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में कोडरमा पुलिस की एक टीम बुधवार को एक बार फिर गिरिडीह आयी और मामले का अनुसंधान किया। साथ ही गिरिडीह एसआईटी के साथ एक बैठक की। एसडीपीओ कोडरमा अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में टीम यहां आयी थी। गिरिडीह आने के बाद एसडीपीओ कोडरमा शहर के न्यू बरगंडा स्थित रानी मिश्रा के घर गये। इसी घर से कोडरमा पुलिस ने प्रश्न पत्र लीक मामले के मास्टर माइंड समेत छह आरोपियों को पकड़ा था। गिरफ्तार आरोपियों में रानी मिश्रा के दो नाती कृष्णा पांडेय एवं अंशु पांडेय भी शामिल थे। एसडीपीओ कोडरमा कृष्णा एवं अंशु पांडेय के परिजनों से आवश्यक पूछताछ की और जानकारी ली। इसके बाद एसडीपीओ कोडरमा समाहरणालय गये और मामले को लेकर गिरिडीह एसआ...