पलामू, जुलाई 3 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। रेहला के ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टॉप फाइव विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक अमित कुमार सिंह एवं प्राचार्य मनीष कुमार पांडेय, वरीय शिक्षक शैलेश चौबे, प्रवीण प्रसाद ने किया। निदेशक ने कहा कि सही दिशा में निरंतर प्रयास करने से ही लक्ष्य की प्राप्ति होती है। कार्यक्रम में मिला सम्मान, प्रतिभा को बढ़ाने का प्रतिफल है। यह आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा। प्राचार्य ने बच्चों को बताया कि बच्चे अपने रुचि के विषय का चयन कर अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रखेंगे तभी एक दिन सफलता कदम चूमेगी। वरीय शिक्षकों ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की टॉपर नेहा कुमारी, साकिब अहमद, सुधांशु कुमार चौबे...