भागलपुर, अगस्त 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को लैब टेक्नीशियन बना देने का मामला प्रकाश में आया है। मजे की बात ये कि क्लीनिकल पैथोलॉजी में तैनात जिस कक्ष सेवक को प्रोन्नति देकर लैब टेक्नीशियन बनाया गया, उसके पास लैब टेक्नीशियन की डिग्री तक नहीं है। बावजूद वह साढ़े छह साल तक प्रोन्नति पद पर रहते हुए मरीजों के खून-पेशाब की जांच करता रहा, बल्कि बढ़ी हुई सैलरी उठाता रहा। अब जाकर उसके खिलाफ हुई शिकायत के बाद जांच कमेटी ने इस घपले से पर्दा उठाया तो वह फिर से उसी क्लीनिकल पैथोलॉजी में कक्ष सेवक बना दिया गया। मायागंज अस्पताल में प्रयोगशाला सेवक के रूप में प्रमोद कुमार की नियुक्ति 16 अगस्त 2014 को वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 1800/- में किया गया। 14 जनवरी 2019 को गठित प्रोन्नति समिति के निर्णय के आलोक में ...