मुजफ्फरपुर, फरवरी 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद गुरुवार को शहर में चौतरफा जाम लगा। प्रमुख चौक चौराहे पर जाम से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। सरैयागंज टॉवर चौक, पंकज मार्केट, गोला बांध रोड, अघोरिया बाजार, हरिसभा चौक, इमलीचट्टी, ब्रह्मपुरा पूरी तरह से जाम की जद में रहा। सरैयागंज और अघोरिया बाजार चौक पर दाहिने से निकलने के चक्कर में जाम गहराया। अघोरिया बाजार से आरडीएस कॉलेज तक वाहनों की गडमढ़ कतार लगी रही। कुछ-कुछ देर पर गाड़ियां आगे बढ़ती और फिर रुक जाती। इस तरह एक किमी. के इस रास्ते को पार करने में लोगों को 45 से 50 मिनट लगे। अखाड़ाघाट पुल के जाम में दो घंटे फंसे रहे लोग अखाड़ाघाट पुल पूरी तरह चोक हो गया। दोपहर एक बजे से तीन बजे तक अखाड़ाघाट पुल के जाम में लोग फंसे रहे। यहां पैदल निकल...