बेगुसराय, अगस्त 6 -- भगवानपुर। बीएसईबी ने नौवीं में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि निर्धारित कर दी है। मैट्रिक परीक्षा 2027 में शामिल होने वाले विद्यार्थी 5 से 19 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान 5 से 16 अगस्त तक ही किया जाएगा। जिस विद्यार्थी का शुल्क जमा होगा, उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 अगस्त तक भरा जायेगा। किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बावजूद किसी स्टूडेंट्स का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छूट गया है, तो वो 19 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। समिति ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म के दरम्यान अंकित विवरणी के अनुसार ही स्टूडेंट्स का परीक्षा फॉर्म भरा जाना है, इसलिए यह जरूरी है कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में सतर्कता बरती जाये, ताकि बाद में इसमें कोई परिवर्तन करने की आवश्यकता न पड़े...