गोपालगंज, अगस्त 20 -- पहले 19 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन की तिथि थी निर्धारित वोकेशनल कोर्स का विकल्प भी होगा उपलब्ध इंफो 1 मार्च 2013 के बाद जन्मतिथि वाले परीक्षार्थियों का नहीं होगा रजिस्ट्रेशन गोपालगंज /पंचदेवरी, एक संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी है। मैट्रिक परीक्षा 2027 में शामिल होने वाले विद्यार्थी 5 से 3 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन से पहले विद्यालय को 30 अगस्त तक निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। जिन विद्यार्थियों का शुल्क जमा हो जाएगा, उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 सितंबर तक भरा जाएगा। अगर किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बावजूद किसी विद्यार्थी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छूट गया है तो वह 3 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकता है। परीक्ष...