कटिहार, दिसम्बर 21 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के निर्देश के आलोक में कटिहार जिले के लिए परीक्षा केंद्रों का चयन कर लिया गया है। जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के लिए चयनित परीक्षा केंद्रों, उनसे संबद्ध विद्यालयों तथा केंद्राधीक्षकों के नाम की अनुशंसा समिति को भेज दी है। जिले में मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए कुल 37,227 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें 17,801 छात्र और 19,426 छात्राएं शामिल हैं। कटिहार सदर अनुमंडल में सबसे अधिक 26,652 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जबकि बारसोई अनुमंडल में 6,245 और मनिहारी अनुमंडल में 4,330 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दो पालियों में होगी परीक्षा परीक्षा को शांतिपूर्ण एव...