भभुआ, फरवरी 7 -- कोई टेस्ट बुक व नोट्स तो कोई परीक्षार्थी गेस पेपर के सहारे कर रहा है परीक्षा की तैयारी, देर रात तक घरों में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति समय पर परीक्षा लेकर करेगी परिणाम घोषित तिथि नजदीक आती देख छात्र अच्छे अंक से पास करने की कर रहे तैयारी ग्राफिक्स 30 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल 166 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं देंगे मैट्रिक की परीक्षा (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिले में 17 फरवरी से मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्र को चिन्हित कर लिया गया है। भभुआ व मोहनियां अनुमंडल में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस वर्षी की मैट्रिक परीक्षा में जिले के 166 प्लस टू विद्यालयों के 30 हजार से भी अधिक छा...