कोडरमा, मई 28 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। झारखंड एकेडमिक काउंसिल से 10वीं की परीक्षा में जयनगर प्रखंड के मंडरिया गांव का छात्र अक्षय राणा, पिता उमेश राणा 481 अंकों के साथ 96.02 प्रतिशत लाकर जिला टॉपर बना। अक्षय के पिता पेशे से चालक हैं। इसी से वे अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इस सफलता पर उसके माता-पिता समेत विद्यालय के शिक्षक भी खुश हैं। आगे अक्षय इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहता है। अक्षय ने कहा की इस सफलता का श्रेय वह अपने शिक्षकों और माता-पिता को देता है। अक्षय ने बताया कि वह करीब रोजाना आठ घंटे पढ़ाई करता था। कहा कि प्री बोर्ड की परीक्षा देने के बाद उसे बेहतर मार्गदर्शन मिला है। इस पर जहां के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों ने कहा कि जयनगर शिक्षा के क्षेत्र में हब माना जाता है और अक्षय कुमार राणा ने अपने स्कूल का नहीं, बल्कि पूरे जिले का ...